Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
SIMCARD KI HOME DELIVERY | अब घर बैठे 2 घंटे में मंगाएं सिमकार्ड
Home Business Gadget अब घर बैठे 2 घंटे में मंगाएं सिमकार्ड, डाटा कार्ड और डोंगल

अब घर बैठे 2 घंटे में मंगाएं सिमकार्ड, डाटा कार्ड और डोंगल

0
अब घर बैठे 2 घंटे में मंगाएं सिमकार्ड, डाटा कार्ड और डोंगल
10 digi launches doorstep Sim Card, data card and dongle delivery within 2 hours

10 digi launches doorstep Sim Card, data card and dongle delivery within 2 hours

नई दिल्ली। वेब और एप आधारित एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म 10डिजि से अब दो घंटे में सिम कार्ड, डाटा कार्ड, डोंगल मंगा सकते हैं।

जाने Samsung Galaxy On7 Pro में क्या है खास

10डिजि के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक ओजैर यासिन ने कहा कि पहले हम यह इनोवेटिव आईडिया लेकर आए कि सिमकार्ड भी आनलाइन मंगाए जा सकते हैं और अब हम दिल्ली-एनसीआर में कहीं भी दो घंटे में इसे पहुंचाने की सुविधा देने जा रहे हैं।

Airtel लाया 100mbps स्पीड के साथ फ्री कॉलिंग

ओजैर यासिन ने कहा कि हम लोगों की सुविधा के लिए सिमकार्ड एक्टीवेट कराकर इसे पहुंचाएंगे। इसके लिए उपभोक्ता को आधार कार्ड एवं अन्य जरूरी कागजात आनलाइन आर्डर करते समय भेजना होगा।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: SAMSUNG GALAXY j7 MAX लांच हुआ बेहतर फीचर के साथ देखिये

10डिजि ने पिछले साल दिसंबर में 500 मोबाइल रिटेलर्स की भर्ती करते हुए दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अपनी सेवाएं शुरू करने की घोषणा की थी।

नया 4G स्मार्टफोन खरीदने जा रहें हैं तो रखें इन 5…

कंपनी डाटा कार्ड, डोंगल और सिम कार्डस ग्राहकों को उनके घर तक पहुंचाती है और कोई शुल्क भी नहीं लेती। इसके अलावा यह प्लेटफॉर्म ग्राहकों को अपने लिए मर्जी की सेवा प्रदाता कंपनी चुनने, विभिन्न कंपनियों के प्लान की तुलना करने, मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी, रीचार्ज और भुगतान के विभिन्न तरीकों के साथ बिल के भुगतान की सेवाएं प्रदान करती है।

नूबिया का एन1 लाइट स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 6,999 रुपए

10डिजि पहले ही दूरसंचार कंपनियों वोडाफोन, आइडिया और टाटा के उपभोक्ताओं को उनकी सेवाएं पहुंचाने के लिए करार कर चुकी है और अपने प्लेटफॉर्म पर अन्य प्रमुख सेवा प्रदाताओं को जोड़ने के लिए भी सकारात्मक प्रयास कर रही है।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: पाकिस्तान में पेट्रोल टैंक पलटा लोगो ने लुटा पेट्रोल

कंपनी ने शुरुआती चरण में 75 लाख रुपये से ज्यादा का निवेश किया है और आने वाले समय में दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दो करोड़ रुपए के निवेश की योजना है।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: गैंगस्टर आनंदपाल का एनकाउंटर कैसे हुआ देखिये

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News