टोक्यो। दक्षिण-पूर्वी जापान के ओकिनावा प्रांत के ईशिगाकी द्वीप के पास एक मालवाहक जहाज डूब गया, जिसमें सवार कम से कम 15 भारतीय को बचा लिया गया है और अभी भी 11 भारतीय लापता हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि ओकानावा तट पर जहाज डूबने के बाद 15 भारतीय को बचाया गया है और 11 लापता भारतीयों की तलाश की जा रही है। जापान, फिलीपींस और चीन में हमारे दूतावास काम पर लगे हुए हैं।”
उन्होंने बचाए गए भारतीय के नाम बताए जिनमें सुरेश कुमार, अलंग राम, करुप्पियाह रंगासेमी, सुभाष लौर्डुसेमी, बोसन मोहम्मद इरफान मंसूरी, सतीशी, राम कैलाश, लाई रेंजीथ कीगिन, जेगल सेन वेंद्रेन, चियोले, रामे, कार्तिकेयन और परेश नामक दो व्यक्तियों को बचाया गया है।
कुमार ने बाद में बताया कि परेश नाम के दोनों व्यक्ति के बारे में बाद में पता लगाया जाएगा।नाहा में स्थित जापान के 11वें क्षेत्रीय तटरक्षक मुख्यालय ने इससे पहले कहा था कि उन्हें 33,205 टन वजनी एमराल्ड स्टार से स्थानीय समयनुसार रात करीब दो बजे आपात फोन आया था।
जापानी तटरक्षकों ने कहा कि उन्होंने जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर लापता चालक दल के सदस्यों को खोजने के लिए गश्ती नौका और विमान भेजे थे, लेकिन तूफान के कारण अभियान बाधित हो गया।