सिरोही। पता नहीं सिरोही विधायक ओटाराम देवासी को नर्मदा को इस चुनाव में भी मुददा बनाने की राय किसने दे दी, जबकि पिछली सरकार ने ही उन्हें बता दिया था कि किस तरह सिरोही जिले के ही करीब 3296.51 एमसी एफटी पानी रोकने के लिए प्रस्तावित योजनाओं का खाका सौंप दिया था। इसके बाद भी इस चुनाव में सांसद और विधायक नर्मदा और माही का गीत अलापते रहे, जो उनके लिए ही मुसीबत बन सकता है। जानकारी होते हुए भी स्थानीय योजनाओं को नजरअंदाज करके नर्मदा का वायदा करके सांसद और विधायक ने स्थानीय स्तर पर जहां भाजपा की साख पर बटटा लगाने का काम किया वहीं सरकार के लिए भी नई मुसीबत को जन्म दिया है।
13 योजनाएं हैं प्रस्तावित
जिले के तीन नदी बेसिन हैं। इनमें 13 प्रस्तावित योजनाएं हैं जिनसे शिवगंज से माउण्ट आबू तक 3296.51 एमसीएफटी पानी रोका जा सकता है। इनमें से भैंसासिंह, वासा और हडमतिया परियोजना को पिछली सरकार ने मंजूरी दे दी है, अब भी एनीकटों के निर्माण समेत पांचों तहसीलों में 10 योजनाएं ऐसी हैं, जिन्हें मूर्त रूप दे दिया जाए तो उधार के पानी की जरूरत ही नहीं है। इसके अलावा एनीकट निर्माण के माध्यम से जल स्तर की बढोतरी करके कुओं के माध्यम से सिंचाई और पेयजल की सप्लाई का विकल्प भी है।
यह योजनाएं हैं प्रस्तावित
परियोजना पंचायत समिति भराव क्षमता( एमसीएफटी) सिंचाई क्षमता(हैक्टेयर)
वेस्ट बनास बेसिन
सालगांव परियोजना आबूरोड 155.56 आबू पर्वत के पेयजल
बत्तीसा नाला आबूरोड 573.18 1200 हैक्टेयर
भैंसासिंह आबूरोड 179.0 654
भाटनी आबूरोड 23.51 85
तलवारों का नाका आबूरोड 95.55 300
वासा परियोजना पिण्डवाडा 114.75 600
एनीकटों से आबूरोड/पिण्ड 1271.11 जलस्तर बढाना
सीपू (सूकली) बेसिन
हडमतिया रेवदर 86.47 555
एनीकट 259.88 जलस्तर बढाना
लूणी बेसिन
खेजडिया शिवगंज 16 55
मोचाल शिवगंज 8.50 30
आल्पा शिवगंज 74 260
गोल परियोजना शिवगंज 77 260
देवा बांध शिवगंज 270 950
धवल बांध शिवगंज 59 198
एनीकट सिरोही/शिव 90