Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फतेहपुर सिकरी : नहर में कार गिरी, 10 की मौत – Sabguru News
Home Breaking फतेहपुर सिकरी : नहर में कार गिरी, 10 की मौत

फतेहपुर सिकरी : नहर में कार गिरी, 10 की मौत

0
फतेहपुर सिकरी : नहर में कार गिरी, 10 की मौत
10 killed as Car falls into Canal in mathura
10 killed as Car falls into Canal in mathura
10 killed as Car falls into Canal in mathura

मथुरा। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सिकरी में रविवार को एक नहर में इनोवा कार गिर जाने से उसमें सवार परिवार के नौ सदस्यों सहित 10 लोगों की मौत हो गई। ग्रामीणों और पुलिस ने नहर से शव निकाले।

पुलिस ने कहा कि बरेली के राजीव कॉलोनी का रहने वाला परिवार एक हफ्ते के लिए राजस्थान के भरतपुर की यात्रा पर जा रहा था।

माना जा रहा है कि पीछे से आ रही एक ट्रक की तेज रोशनी के कारण चालक ठीक से देख नहीं पाया और नहर के ऊपर बने संकरे पुल पर चल रही कार पर से नियंत्रण खो बैठा। नहर की तेज धारा में 30 वर्षीय चालक डूब गया, उसका शव कुछ दूरी पर ही बरामद हुआ।

शवों को निकालने में मदद करने वाले ग्रामीण इस बात से बेहद नाराज हैं कि कई बार फोन करने पर भी राज्य सरकार की एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची।

ग्रामीणों ने भरतपुर-मथुरा रोड पर नहर के पुल को चौड़ा करने, स्ट्रीट लाइट्स लगाने और स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर पांच घंटे से भी ज्यादा समय तक विरोध प्रदर्शन किया।

पुलिस ने मृतकों की पहचान महेश शर्मा, दीपिका शर्मा, पूनम शर्मा, हार्दिक, खुशबू शर्मा, रोहन, ऋतिक शर्मा, हिमांशी शर्मा, सुरभि शर्मा और कार चालक हरीश चंद्रा के रूप में की है।