Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पर्यटक बस खाई में पलटी, 10 की मौत, 25 से अधिक घायल – Sabguru News
Home Breaking पर्यटक बस खाई में पलटी, 10 की मौत, 25 से अधिक घायल

पर्यटक बस खाई में पलटी, 10 की मौत, 25 से अधिक घायल

0
पर्यटक बस खाई में पलटी, 10 की मौत, 25 से अधिक घायल
10 killed, more than 25 injured in tourist bus falls into a stream in manipur
10 killed, more than 25 injured in tourist bus falls into a stream in manipur
10 killed, more than 25 injured in tourist bus falls into a stream in manipur

इंफाल। नगालैंड के डिमापुर से मणिपुर की राजधानी इंफाल जा रही एक पर्यटक बस सोमवार की तड़के तीन बजे सेनापति जिले में मखान व लिखरोई के बीच अनियंत्रित होकर पुल से गहरी खाई में पलट गई।

बस में सवार 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि 25 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुट गया है।

बस में मौजूद रजिस्टर में दर्ज यात्रियों के आंकड़ों के अनुसार 33 लोगों के सवार होने की जानकारी मिली है। वहीं आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड दिया। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई गई है।