जोधपुर। राष्ट्रीयकृत बैंकों में शुक्रवार (29 जुलाई) को राष्ट्रव्यापी हड़ताल रहेगी। इस दिन देश की सभी 27 राष्ट्रीयकृत बैंकों की करीब 60 हजार शाखाओं में कार्यरत सभी 10 लाख अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।
यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के संयोजक ने बताया कि बैंकों की सभी 9 यूनियन के आह्वान पर यह राष्ट्रव्यापी हड़ताल हो रही है। इसके तहत राज्य में 2 हजार बैंक शाखाओं के सभी 17 हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी और जोधपुर में 132 बैंक शाखाओं के 2 हजार कर्मचारी अधिकारी बैंकों के ताले नहीं खोलेंगे।
29 जुलाई को सभी बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी एसबीबीजे की जालोरी गेट शाखा पर सुबह 10 बजे एकत्रित होकर रैली निकालेंगे। यह रैली सोजती गेट स्थित मजदूर मैदान जाएगी। यहां केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ सभा होगी।
एसबीआई, एसबीबीजे, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ कर्नाटक, यूनियन बैंक, यूको बैंक सहित सभी 27 राष्ट्रीयकृत बैंकों के ताले 29 जुलाई को नहीं खुलेंगे। निजी क्षेत्र के बैंक इस हड़ताल में शामिल नहीं हैं।