शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बदरवास थाना अंतर्गत कुल्हाडी गांव के पास शनिवार सुबह एक गामा जीप और ट्रक की भिंडत में 10 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया है कि जीप में बैठे लोग उज्जैन कुंभ से लौट रहे थे तभी यह हादसा कुल्हाडी गांव के पास हो गया। जीप में 15 लोग सवार थे और उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे जो शिवपुरी से झांसी होते हुए अपने घर लौट रहे थे तभी सामने से आ रहे ट्रक से इनकी भिंड़त हो गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही बदरवास और लुकवासा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसी बीच आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया।
फोरलेन निर्माण पर सुरक्षा मानकों का नहीं रखा जा रहा ध्यान
ग्वालियर से गुना के बीच बन रहे फोरलेन निर्माण में सुरक्षा मानकों का निर्माण करने वाली एजेंसी द्वारा कोई ध्यान न रखे जाने के कारण आए दिन इस मार्ग पर सडक़ दुर्घटनाएं हो रही हैं।
शनिवार को जीप और ट्रक की आमने-सामने की भिंडत में 10 यात्रियों की मौत हो गई। इसी तरह एक महीने के आंकड़े इस रोड पर एक्सीडेंट के उठाकर देखे तो आए दिन इस निर्माणधीन रोड पर हादसे हो रहे हैं।
इस पर जिला प्रशासन और एनएचएआई कोई ध्यान नहीं दे रहा है। आने वाले समय में ऐसे हादसे रोके जाएं इसलिए निर्माणधीन एजेंसी पर कार्रवाई की जरूरत है और इस निर्माण के दौरान आवश्यक सुरक्षा के इंतजाम करने होंगे।