नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में बुधवार तडके आए हिमस्खलन ने उत्तरी सियाचिन ग्लेशियर पर स्थित भारतीय सैन्य चौकी को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें तैनात सभी दस सैनिक फंस गए हैं। सेना का बचाव अभियान जारी है।
उधमपुर में सेना की उत्तरी कमान के मुख्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार उत्तरी ग्लेशियर में 19 हजार 600 फुट की ऊंचाई पर स्थित एक सैन्य चौकी हिमस्खलन की चपेट में आ गई।
चौकी पर एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) और नौ अन्य सैनिक तैनात थे। यह सभी भारी बर्फ में फंस गए हैं। सैनिकों को बचाने के लिए सेना और वायु सेना की विशेष टीमें बचाव कार्य में लगी हैं। लेह और उधमपुर से बचाव कार्य पर बारीकी नजर रखी जा रही है।