फैजाबाद (अफगानिस्तान)। अफगानिस्तान के बादशाह खान प्रांत में रविवार को सरकारी बलों और तालीबान के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 10 आतंकवादी मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए।
प्रांतीय सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि सरकारी बलों ने रविवार को जरम जिले के कुछ भागों में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया और अनेक गांवों को आतंकियों के कब्जे से मुक्त करा लिया।
अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि अभियान के दौरान मारे गए आतंकियों में तालिबान के एक ग्रुप कमांडर नकीबुल्ला और छह विदेशी आतंकी भी शामिल हैं। हालांकि तालीबान ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की है।