Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
तमिलनाडु में बस पलटी, 10 लोगों की मौत, 18 अन्य घायल – Sabguru News
Home India City News तमिलनाडु में बस पलटी, 10 लोगों की मौत, 18 अन्य घायल

तमिलनाडु में बस पलटी, 10 लोगों की मौत, 18 अन्य घायल

0
तमिलनाडु में बस पलटी, 10 लोगों की मौत, 18 अन्य घायल
10 tourists killed and 18 injured as bus accident in Tamil Nadu
10 tourists killed and 18 injured as bus accident in Tamil Nadu
10 tourists killed and 18 injured as bus accident in Tamil Nadu

तिरूनेलवेली। तमिलनाडु के तिरूनेलवेली-नागरकोइल मार्ग पर वल्लीयूर के नजदीक पिलाकोट्टाई में एक लक्जरी बस के डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से 10 लोगों की मौत हो गई, जिसमें कि दो बच्चे भी शामिल बताए गए हैं। वहीं 18 अन्य लोग घायल हो गए।

तिरूनेलवेली के जिलाधिकारी एम. करूणाकरण ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यूनीवर्सल ट्रैवल सर्विस की वॉल्वो बस कराईक्कल से तिरूवनंतपुरम की ओर जा रही थी, तभी वह तड़के पांच से साढ़े पांच के बीच तिरूनेलवेली-नागरकोइल मार्ग पर वल्लीयूर-पिलाकोट्टाई में एक डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई।

वहां से जब तेज आवाजें स्थानीय लोगों के कानों तक पहुंची तो वे उनके सहयोग के लिए घटना स्थल पर आए और एक-एक कर यात्रियों को पलटी बस से बाहर निकालने का प्रयास करने लगे।

करूणाकरण ने बताया कि  हादसे में दो बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए हैं। इन सभी घायलों को नागरकोइल में असारीपल्लम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस उप महानिरीक्षक टी. एस. अंबु के साथ पुलिस बल, तमिलनाडु अग्निशमन व राहत सेवा विभाग के आला अधिकारी घायलों की सहायता के लिए घटनास्थल पर पहुंच गये थे ।

उधर इस घटना के संबंध में शुरूआती जांच में मालूम चला है कि बस ड्राईवर गाड़ी को बहुत तेज रफ्तार से चला रहा था, जिसके कारण वह डिवाइडर पर अपना नियंत्रण खो बैठा।