मुंबई। पंढरपुर में पिछले कई दिनों से व्हाट्स एप पर गांवों में आतंकी हमले, चोरी और डकैती की भ्रामक खबरें फैलाई जा रही थीं। इससे लोगों में घबराहट फैल गयी और कुछ लोागों ने पुलिस में इसकी शिकायत की।
पुणे पुलिस ने व्हाट्स एप और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में 10 व्हाट्स एप एडमिन को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि व्हाट्स एप व सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाकर लोगों को डराने का काम सुनियोजित तरीके से किया जा रहा था। इलाके के लोगों में डर और दहशत का माहौल था। गांव के लोग रातभर जागकर गश्त लगा रहे थे। गांव वालों ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी।
पुलिस अधीक्षक वीरेश प्रभु के मुताबिक पंढऱपुर, सोलापुर, सतारा और और पुणे में पिछले कई दिनों से चोरी और डकैती की अफवाह फैलाई जा रही थीं। अफवाहों में कहीं तीन हजार चोर घुसने की, तो कहीं आतंकवादी हमले की खबरें सर्कुलेट हो रही थीं।
सिर्फ व्हाट्स एप में ही नहीं फेसबुक पर भी पुणे में आतंकी हमले के गलत संदेश डाले जा रहे थे। जिसके बाद पुलिस की साइबर टीम को इन मैसेज की जांच में लगाया गया।
जांच में जुटी साइबर टीम को पता चला कि सुनियोजित ढंग से ऐसे मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिसके बाद पंढरपुर के 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस का मानना है कि आज इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।