देवरिया। राजस्थान राज्य से एक मासूम गायब हो गया जिसे आरपीएफ स्कार्ट ने आम्रपाली एक्सप्रेस से उतार लिया वही मासूम के हाथ में एक बैट था। वही मासूम ने पुलिस को अपने पिता का मोबाईल नंबर दिया जिस पर आरपीएफ ने पिता को फोन कर उसके रितेदारों को सौंप दिया।
राजस्थान राज्य के भिवाडी थाना अलवर निवासी सुंदरम 10 वर्ष पुत्र जय राम यादव जो कक्षा पांच का छात्र है जो बुधवार की सुबह अपने मकान मालिक के लडके साथ मैंदान में क्रिकेट खेलने गया था लेकिन लापता हो गया।
वही उसके पिता ने अलवर थाने में गुमशुदा की सूचना दे दी थी। गुरूवार की सुबह सवा 10 बजे आम्रपाली एक्सप्रेस के देवरिया सदर स्टेशन पहुचने पर आरपीएफ स्कार्ट की रूटीन चेंंकिंग पर मासूम रोता मिला जिसे आरपीएफ स्कार्ट ने स्टेशन पर उतार लिया मासूम के पास एक बैट था।
आरपीएफ प्रभारी दिलीप कुमार ने मासूम से पूछताछ की तो उसने बताया की उसे कुछ लोगों ने बेहोश कर दिया था। वही सुबह चार बजे उसकी आंख खुली तो वह ट्रेन में लखनउ स्टेशन पर था वही मासूम ने अपने पिता का मोबाईल नम्बर आरपीएफ के प्रभारी दिलीप कुमार को दिया।
आरपीएफ के प्रभारी दिलीप कुमार ने उसके पिता को जानकारी दी जिस पर पिता ने अपने मउ जिले के थाना कोपगंज के ग्राम लीलारी निवासी अपने भाई श्रीकृष्ण यादव को सूचना देकर देवरिया भेज दिया। आरपीएफ प्रभारी ने मासूम को खाना खिलाया वही उसके रिश्तेदार के पहुंचने पर मासूम का कागजी कार्यवाही पूरी कर उनके हवाले कर दिया।