सूरत। विदेश यात्रा की जानकारी आयकर रिटर्न में छुपाने वाले करदाताओं को आयकर विभाग ने नोटिस देकर टैक्स भरने की सूचना दी है।
आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग ने अपने विविध स्रोतों के माध्यम से करदाताओं की महंगी खरीदारी, बैंक बैलेन्स तथा शेयर बाजार में निवेश आदि की जानकारी एकत्रित की है।
इसके अलावा टुर्स एन्ड ट्रैवल्र्स से पिछले वर्षो में विदेश यात्रा पर जानेवालों के नाम एकत्रित किए हैं। विभाग ने जो लोग विदेश यात्रा पर गए थे उन्होने अपने रिटर्न फाइल में इसकी जानकारी दर्शाई है या नहीं इसकी जांच की।
ऐसे 100 से अधिक मामले सूरत कमिश्नरेट में मिलने के बाद विभाग ने ऐसे केस को स्क्रुटीनि के लिए सिलेक्ट कर ऐसे लोगों को नोटिस दिया है साथ ही जानकारी छुपाने का कारण भी पूछा है।
उल्लेख्रनीय है कि विदेश यात्रा के साथ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से विदेश में महंगी खरीदारी करने वालों को भी नोटिस दिया गया है। करदाता यदि उचित जवाब देने में असमर्थ रहे तो आगामी दिनों में उनकी मुसीबत बढ़ सकती है। पिछले वर्ष विभाग ने इस तरह से करोड़ों रुपए की टैक्स वसूली की थी।