भोपाल। रन भोपाल रन मैराथन का आयोजन रविवार को टीटी नगर स्टेडियम से किया गया। इस मैराथन में शहरभर के दस हजार धावकों ने भाग लिया।
रेस तीन चरणों में आयोजित की गई जिसमें 11 किमी., 5 किमी. और 2 किमी रेस शामिल रही। इस दौरान दौड़ में शामिल होने वाले लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए शहर के पांच इलाकों में बनाए गए स्टेज पर स्कूल, कॉलेज और आर्मी बैंड की परफॉर्मेंस हुई।
रेस की शुरूआत टीटी नगर स्टेडियम से हुई। धावकों को टीटी नगर स्टेडियम, जैन मंदिर के पास वाले गेट से प्रवेश दिया गया।
इसके बाद स्टेडियम से होते हुए रोशनपुरा, बाणगंगा, पॉलिटेक्निक चौराहा, किलोल पार्क, गिन्नौरी, रेतघाट, कोहेफिजा चौराहा के बीच दो किमी, पांच किमी व 11 किमी की रेस हुई। 11 किमी के लिए धावकों ने सुबह 5.30 बजे रिपोर्टिंग की और रेस 6:30 बजे शुरू हुई।
वहीं, 5 किमी के लिए 6:30 बजे रिपोर्टिंग और रेस 7:30 बजे से शुरू हो सकी। वहीं, 2 किमी की रिपोर्टिंग 7 बजे की गई, जबकि रेस 8 बजे शुरू हुई।
बदला रहा ट्रेफिक रूट
मैराथन के दौरान शहर में टीटी नगर स्टेडियम से रोशनपुरा, बाणगंगा, रेतघाट, वीआईपी रोड, कोहेफिजा चौराहा आने-जाने वाला मार्ग सामान्य यातायात के लिए बंद रहा।
वहीं, लिंक रोड एक से आने-जाने वाले वाहन अंकुर स्कूल तिराहे से पत्रकार भवन, कंट्रोल रूम, लिली टॉकीज होकर हमीदिया रोड तक पहुंचे।
नेहरू नगर, कोलार रोड, हबीबगंज आदि से एयरपोर्ट, बैरागढ़, लालघाटी की ओर आने-जाने वाले वाहन लिंक रोड नंबर दो या लिंक रोड नंबर एक अंकुर स्कूल तिराहा, पत्रकार भवन तिराहा, मालवीय नगर, भारत टॉकीज होते हुए हमीदिया रोड पर निकाले गए।