जयपुर। अब यदि अस्पताल में भरती या घर में कोई बीमार या बुजुर्ग अपने परिवार में शादी या किसी सामाजिक कार्यक्रम में जाना चाहेगा है तो स्वास्थ्य विभाग उसे एम्बुलेंस और नर्सिंग कर्मचारी की सुविधा उपलब्ध कराएगा। इसके लिए निर्धारित शुल्क लिया जाएगा।
यह सुविधा उन लोगों के लिए होगी जो बीमार है, लेकिन शादी या कोई सामाजिक कार्यकम में जाना चाहते है। ऐसे लोग टोल फ्री नम्बर 104 या 108 डायल कर एम्बुलेंस बुला सकेंगे।
एम्बुलेंस के साथ एक नर्सिंग कर्मचारी भी होगा जो मरीज की देखभाल करेगा। पूरे प्रदेश में करीब 200 एम्बुलेंस इस सेवा के लिए रखी जाएंगी। इस सेवा के लिए मरीज से 20 रूपए प्रति किमी के हिसाब से शुल्क लिया जाएगा।
यदि एम्बुलेंस को वहां रोका जाता है तो पहला एक घंटा निशुल्क होगा और इसके बाद 200 रूपए प्रति घंटा के हिसाब से शुल्क लिया जाएगा।