Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
10th mass marriage function of valmiki samaj at azad park in ajmer
Home Rajasthan Ajmer निकली वाल्मीकि समाज के 30 दूल्हों की बारात, स्वागत में उमडे लोग

निकली वाल्मीकि समाज के 30 दूल्हों की बारात, स्वागत में उमडे लोग

0
निकली वाल्मीकि समाज के 30 दूल्हों की बारात, स्वागत में उमडे लोग
10th mass marriage function of valmiki samaj at azad park in ajmer
10th mass marriage function of valmiki samaj at azad park in ajmer
10th mass marriage function of valmiki samaj at azad park in ajmer

अजमेर। धार्मि​क नगरी अजमेर में शनिवार का दिन सांस्कृतिक और सामाजिक संस्कृति की एकजुटता गवाह बन गया। मौका था वाल्मीकि समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का।

vamioa.jpg

अजमेर के आजाद पार्क में वाल्मीकि समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के तत्त्वावधान में हो रहे 10वें सामूहिक विवाह सम्मेलन के तय स्थान पर मेले का सा माहौल नजर आया।

bandabaj.jpg

वहीं दूसरी तरफ किंग एडवर्ड मेमोरियल से जैसे ही 30 दूल्हों की बारात एक साथ रवाना हुई तो बरबस लोगों की आंखे ठहर सी गई। हर आम और खास वाल्मीकि समाज के इस सामूहिक विवाह सम्मेलन को देखने को उतावला नजर आया। कई जगह विभिन्न संगठनों की तरफ से बारात का स्वागत किया गया।

bhojan.jpg

स्टेशन रोड से मदार गेट, नगर परिषद, आगरागेट होती हुई बारात दोपहर करीब 12 बजे आजाद पार्क पहुंची। पार्क के मुख्य गेट पर बारात की अगवानी में वधु पक्ष ने पलक पांवडे बिछा दिए। विवाह की रस्म आजाद पार्क में ही हो रही है।

उत्कृष्ट भोजन व्यवस्था

आजाद पार्क में सैकड़ों लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। पंगत में बैठकर समाजबंधु भोजन का आनन्द उठा रहे हैं।

daheg.jpg

बारात के साथ समिति अध्यक्ष आनन्द महाराज, संयोजक एवं पार्षद श्रवण टोनी, लक्ष्मी नारायण टांक, संजय सोनवाल समेत कई लोग थे। समिति के अध्यक्ष आनन्द महाराज ने बताया कि आयोजन की सफलता के लिए अलग-अलग समितियां बनाकर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

संयोजक एवं पार्षद श्रवण टोनी ने बताया कि आशीर्वाद समारोह में शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, मेयर धर्मेंद्र गहलोत, राजगढ़ मसानिया भैरव धाम के मुख्य उपासक चंपालाल महाराज समेत कई प्रमुख लोग अतिथि के रूप में नए जोड़ो को आशीर्वाद देंगे।