अजमेर। धार्मिक नगरी अजमेर में शनिवार का दिन सांस्कृतिक और सामाजिक संस्कृति की एकजुटता गवाह बन गया। मौका था वाल्मीकि समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का।
अजमेर के आजाद पार्क में वाल्मीकि समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के तत्त्वावधान में हो रहे 10वें सामूहिक विवाह सम्मेलन के तय स्थान पर मेले का सा माहौल नजर आया।
वहीं दूसरी तरफ किंग एडवर्ड मेमोरियल से जैसे ही 30 दूल्हों की बारात एक साथ रवाना हुई तो बरबस लोगों की आंखे ठहर सी गई। हर आम और खास वाल्मीकि समाज के इस सामूहिक विवाह सम्मेलन को देखने को उतावला नजर आया। कई जगह विभिन्न संगठनों की तरफ से बारात का स्वागत किया गया।
स्टेशन रोड से मदार गेट, नगर परिषद, आगरागेट होती हुई बारात दोपहर करीब 12 बजे आजाद पार्क पहुंची। पार्क के मुख्य गेट पर बारात की अगवानी में वधु पक्ष ने पलक पांवडे बिछा दिए। विवाह की रस्म आजाद पार्क में ही हो रही है।
उत्कृष्ट भोजन व्यवस्था
आजाद पार्क में सैकड़ों लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। पंगत में बैठकर समाजबंधु भोजन का आनन्द उठा रहे हैं।
बारात के साथ समिति अध्यक्ष आनन्द महाराज, संयोजक एवं पार्षद श्रवण टोनी, लक्ष्मी नारायण टांक, संजय सोनवाल समेत कई लोग थे। समिति के अध्यक्ष आनन्द महाराज ने बताया कि आयोजन की सफलता के लिए अलग-अलग समितियां बनाकर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
संयोजक एवं पार्षद श्रवण टोनी ने बताया कि आशीर्वाद समारोह में शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, मेयर धर्मेंद्र गहलोत, राजगढ़ मसानिया भैरव धाम के मुख्य उपासक चंपालाल महाराज समेत कई प्रमुख लोग अतिथि के रूप में नए जोड़ो को आशीर्वाद देंगे।