लखनऊ/नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में उन्नाव रेलवे स्टेशन के पास रविवार को मुंबई जा रही लोकमान्य तिलक एसी स्पेशल रेलगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए।
इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने कहा कि पटरी से उतरे डिब्बों में एक पैंट्री कार और बी2 से बी11 तक के सभी डिब्बे शामिल हैं। राजकीय रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई।
एक अधिकारी ने कहा कि लखनऊ से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस जा रही रेलगाड़ी को उन्नाव स्टेशन पर हरी झंडी दिखा दी गई थी, तभी अचानक तेज आवाज के साथ 11 डिब्बे एकतरफ लटक गए और पटरी से उतर गए। इसके साथ ही रेलगाड़ी में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और वे रेलगाड़ी से कूदने लगे।
एक अधिकारी ने कहा कि पटरी से उतरे डिब्बे प्लेटफार्म पर लटक गए और इससे प्लेटफार्म क्षतिग्रस्त हो गया। महत्वपूर्ण लखनऊ-दिल्ली मार्ग का डाउन खंड क्षतिग्रस्त हो गया है।
उन्नाव के पुलिस अधीक्षक नेता पांडे ने कहा कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि यात्रियों को घर पहुंचाने के लिए बंदोबस्त किए गए हैं। आतंक-रोधी दस्ते की एक टीम भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है।
नई दिल्ली में रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने भी आईएएनएस को कि दुर्घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है, क्योंकि रेलगाड़ी गति बहुत धीमी थी। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।