Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
11 IAS and 7 PCS officers transferred in Uttar Pradesh
Home Headlines उप्र में 11 आईएएस व 07 पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

उप्र में 11 आईएएस व 07 पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

0
उप्र में 11 आईएएस व 07 पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला
11 IAS and 7 PCS officers transferred in Uttar Pradesh
11 IAS and 7 PCS officers transferred in Uttar Pradesh
11 IAS and 7 PCS officers transferred in Uttar Pradesh

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से तबादले हुये है, इसमें 11 आईएएस व 07 पीसीएस अधिकारियों का तबादला हो गया है।

अभी तक लखनऊ के जिलाधिकारी रहे राजशेखर को राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के निदेशक पद सहित मुख्य सचिव, स्टाफ आफीसर पद भी सम्भालेंगे।

जानकारी के अनुसार शासन स्तर से रविवार को 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए इसमें शांहजहांपुर की जिलाधिकारी रही पुष्पा सिंह को विशेष सचिव श्रम एवं समायोजन विभाग, विशेष सचिव श्रम एवं समायोजन विभाग रहे राम गणेश को शांहजहांपुर जिलाधिकारी, विशेष सचिव परिवहन विभाग रहे सुरेन्द्र विक्रम को निदेशक समाज कल्याण उत्तर प्रदेश, विशेष सचिव बेसिक शिक्षा विभाग रहे पंकज यादव को जिलाधिकारी बरेली ल्राया गया।

इसी तरह मथुरा जिलाधिकारी निखिल चन्द्र शुक्ला को प्रतीक्षारत, जिलाधिकारी इटावा रहे नितिन बंसल को जिलाधिकारी मथुरा, आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष रही मनीषा त्रिघाटिया को विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा व कौशल विकास विभाग, जिलाधिकारी औरेया रही माला श्रीवास्तव को आगरा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया।

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव को विशेष सचिव स्टाम्प एवं निबन्धन विभाग, राजस्व परिषद इलाहाबाद के न्यायिक सदस्य रहे श्याम नारायण त्रिपाठी को वाराणसी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष सहित मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर बनाया गया है।

इसके साथ हीं आगरा विकास प्राधिकरण सचिव रहे राजेश कुमार श्रीवास्तव को अपर आयुक्त आगरा मण्डल, स्थानान्तरणाधीन अपर जिलाधिकारी अलीगढ़ राजकुमार को सचिव आगरा विकास प्राधिकरण, सम्भागीय खाद्य नियंत्रक आगरा रहे प्रभान्शु कुमार श्रीवास्तव को सम्भागिय खाद्य नियंत्रक मुरादाबाद, स्थानान्तरणाधीन अपर जिलाधिकारी प्रशासन मेरठ रहे अतुल सिंह को सम्भागीय खाद्य नियंत्रक आगरा भेजा गया।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन लखनऊ राजेश पाण्डेय को उपाध्यक्ष शुक्लागंज विकास प्राधिकरण उन्नाव, स्थानान्तरणाधीन मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र हरिकेश चौरसिया को अपर जिलाधिकारी प्रशासन और सचिव विकास प्राधिकरण सहारनपुर स्थानान्तरणाधीन मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ को नियुक्त निरस्त कर दिया गया है।