बोगोटा। कोलंबिया के उत्तर में स्थित सिसर प्रांत में सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 12 सैनिकों की मौत हो गई।
कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस ने इस खबर की पुष्टि की और हादसे के लिए तकनीकी खराबी को जिम्मेदार बताया है।
कोलंबिया के राष्ट्रपति द्वारा इस हादसे की सूचना सबसे पहले टि्वटर पर दी गई। सैंटोस ने ट्विटर पर लिखा, हमें इस विमान हादसे का अफसोस है, जिसने कोलंबिया वायुसेना के 12 नायकों की जान ले ली। उन्होंने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवदेना भी व्यक्त की।
सैंटोस ने बताया कि सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले उसके इंजन में समस्या आने के संकेत मिले थे। हादसे में कोई नहीं बचा। यह विमान हादसा पूर्वोत्तर बोगोटा से करीब 800 किलोमीटर की दूरी पर लास पालोमस में हुआ।