मुजफ्फरपुर/पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शुक्रवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई।
पहली घटना पानापुर ओपी क्षेत्र के पखनाहा ढाला के पास हुयी जहां ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई । हालांकि इस घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया।
मरने वालों की पहचान कांटी स्टेशन टोला निवासी मुन्ना कुमार, भरत राय और शिवनाथ राय के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर कांटी और मीनापुर थाना पुलिस पहुंची जो लोगों को समझाने में जुटी है।
वहीं, दूसरी घटना झपहा में हुई जहां ट्रक और ऑटो की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। शवों को पोस्टमार्टम लिए श्री कृष्ण जुबली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बताया यह भी जा रहा है कि कांटी स्टेशन टोला निवासी मुन्ना राय की इसी साल 18 जनवरी को देवरिया में शादी हुई थी। जबकि शिवनाथ राय के पिता की पिछले सप्ताह निधन हो गया था। इस घटना से इनके परिवार के लोग काफी सदमे में हैं।