Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
11 साल की भारतीय मूल की लड़की आईक्यू टेस्ट में टॉप – Sabguru News
Home Career Education 11 साल की भारतीय मूल की लड़की आईक्यू टेस्ट में टॉप

11 साल की भारतीय मूल की लड़की आईक्यू टेस्ट में टॉप

0
11 साल की भारतीय मूल की लड़की आईक्यू टेस्ट में टॉप
11 year old indian origin girl Anushka Binoy top score in iq test in mensa
11 year old indian origin girl Anushka Binoy top score in iq test in mensa
11 year old indian origin girl Anushka Binoy top score in iq test in mensa

लंदन । ब्रिटेन में भारतीय मूल की 11 साल की एक लड़की ने मेनसा के आईक्यू टेस्ट में 162 स्कोर कर संभवत: शीर्ष स्कोर हासिल किया है।

मेनसा की निगरानी में हुए काटेल 3 बी पेपर में अनुष्का विनय ने 162 अंक हासिल कर सर्वोच्च स्थान हासिल किया।

अनुष्का के पिता और केरल के रहने वाले आईटी कंसल्टेंट विनय जोसेफ ने बताया कि वह हमेशा से जानते थे कि उनकी बेटी बुद्धिमान है लेकिन इतना ज्यादा होगी इसका बात का अंदाजा नहीं था।

हालांकि, मेनसा के प्रवक्ता ने बताया कि वह सदस्यों का आईक्यू का रिकॉर्ड नहीं रखता इसलिए यह बताना मुश्किल है कि यह उपलब्धि कितनी दुर्लभ है लेकिन यह निश्चित तौर पर असाधारण है।