Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बिहार : मजदूर की 12 साल की बेटी के साथ रेप – Sabguru News
Home Bihar बिहार : मजदूर की 12 साल की बेटी के साथ रेप

बिहार : मजदूर की 12 साल की बेटी के साथ रेप

0
बिहार : मजदूर की 12 साल की बेटी के साथ रेप
12 year old girl raped at rohtas in bihar
12 year old girl raped at rohtas in bihar
12 year old girl raped at rohtas in bihar

डेहरी ओन सोन। बिहार में रोहतास जिले के अगरेर थाना छेत्र के तिवारीडीह गांव में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने और उसके माता पिता को बंधक बना मारपीट के मामले में पुलिस ने गुरुवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने बताया कि जिले के रुपना गांव निवासी एक मजदूर अपनी पत्नी और बारह वर्षीय बच्ची के साथ आम तोडऩे बुधवार को तिवारीडीह गांव गए थे।

इसी क्रम में भिखारी बाबा का पड़ोसी ओम प्रकाश तिवारी उर्फ वीरा तिवारी आम रखने के लिए बोरा देने के बहाने बच्ची को अपने गैरेज में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

बच्ची के पिता जब इसकी शिकायत करने आरोपी के पिता दिलेन्द्र तिवारी के पास गए तब वहां मौजूद बिमलेश तिवारी और अनिल कुमार ने उसके पिता को पचास हजार रुपए देने लगा और थाना में केस नहीं दर्ज करने की चेतावनी दी।

पीडि़ता के पिता के नहीं मानने पर उसे और उसकी मां की पिटाई कर गैरेज में बंद कर दिया गया। तीन घंटे बाद तीनों वहां से भाग अगरेर थाना पहुंचे जहां पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जानकारी मिलने पर दिलेन्द्र तिवारी अनिल कुमार और विमलेश तिवारी को गिरफ्तार किया गया है जबकि मुख्य अभियुक्त एवं एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।