अजमेर। रात करीब 9 बजे आला अफसर के नेतृत्व में पुलिस ने रेलवे स्टेशन रोड धावा बोला और क्लाकटावर थाने के करीब अचानक घेराबंदी कर दी।
पुलिस दल का नेतृत्व कर रही प्रशिक्षु आईपीएस मोनिका सेन की निगाहे किसी को तलाश रही थी। तभी वहां खडी एक निजी ट्रेवल बस में पुलिस घुसी और करीब 12 साल की एक बच्ची को लेकर नीचे उतरी। वहां मौजूद लोग माजरा समझ पाते इससे पहले पुलिस बच्ची को लेकर रवाना हो गई।
आखिर मामला क्या था यह सवाल हर वहां मौजूद हर शख्स की जुबां पर था। सूत्र बताते हैं कि बस में मौजूद बच्ची के साथ एक व्यक्ति था जो कि मौके से भाग छूटा। बच्ची को वह शख्स ही साथ लेकर अजमेर से बस में सवार हुआ था।
बच्ची की हालत देखकर लगता था कि उसे कोई नशीली वस्तु खिलाई गई है जिसके कारण वह पूरे होशोहवाश में नहीं थी।
सूत्र यह भी बताते हैं कि बच्ची के साथ जो शख्स था उसने अजमेर में ही डिग्गी बाजार क्षेत्र से किसी ट्रेवल एजेंट के जरिए दिल्ली की बस की टिकिट करवाई थी। इसी आधार पर पुलिस उस शख्स की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवाया तथा खबर लिखे जाने तक उससे पूछताछ जारी थी। सूत्र यह भी बताते हैं कि बच्ची के परीजनों से पुलिस ने संबंध साध लिया है तथा आगे की कार्रवाई में जुटी है। पुलिस इस मामले का अपहरण तथा बचची की खरीद फरोख्त से जोडकर भी देख रही है।