खगडिया। बिहार में खगडिया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के राटन गांव में सोमवार देर शाम दुष्कर्म के बाद एक छात्रा की हुई हत्या के विरोध में उग्र ग्रामीणों के प्रदर्शन के मद्देनजर प्रशासन की ओर से गांव में निषेधाज्ञा लगा दी गई।
गोगरी के पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार झा ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर शाम राटन गांव की छठी कक्षा की 12 वर्षीय छात्रा जब घास लाने दियारा क्षेत्र में गई थी तभी गांव के ही चार युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और पहचान छिपाने की नीयत से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि बाद में जब ग्रामीणों ने छात्रा का शव देखा तब हत्या के विरोध में महेशखूंट -अगुवानी घाट मार्ग को जाम कर दिया। झा ने बताया कि ग्रामीण छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दे रहे थे और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि तनाव को देखते हुए सोमवार देर रात इस क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और उसके बाद छात्रा का शव को पोस्टमार्टम के लिए खगडिया सदर अस्पताल भेजा गया है।