सिरोही। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक संकाय में इस वर्ष के लिए 25 प्रतिशत सीटों की बढ़ोतरी की गई है। इसके तहत आर्ट्स में 120 सीटों की बढ़ोतरी हुई है।
महाविद्यालय प्रशासन के अनुसार आटर््स में प्रथम वर्ष में 480 स्थायी सीटें हैं। इसमें 25 प्रतिशत वृद्धि करने पर यहां पर 120 अतिरिक्त विद्यार्थियों को आरक्षण के अनुपात में प्रवेश दिया जा सकेगा। इसी तरह कॉमर्स में 20, बीएससी बायलोजी और गणित में 18-18 सीटों की बढ़ोतरी की गई है।
~वरीयता सूची वालों को मिलेगा स्थान
बढी हुई सीटों के लिए नए आवेदन आमंत्रित नहीं किए जाएंगे। इन सीटों पर वरीयता सूची के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त मूल सूचियों में नाम आने के बाद किसी कारणवश प्रवेश नहीं ले पाए पात्र विद्यार्थियों को वरीयता क्रम के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। इय प्रवेश प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूण की जानी होगी।