Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जेरूसलम विवाद : भारत सहित 128 देशों का ट्रंप के फैसले के खिलाफ वोट – Sabguru News
Home World Europe/America जेरूसलम विवाद : भारत सहित 128 देशों का ट्रंप के फैसले के खिलाफ वोट

जेरूसलम विवाद : भारत सहित 128 देशों का ट्रंप के फैसले के खिलाफ वोट

0
जेरूसलम विवाद : भारत सहित 128 देशों का ट्रंप के फैसले के खिलाफ वोट
128 countries including India vote to reject US Jerusalem declaration
128 countries including India vote to reject US Jerusalem declaration

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महसभा में जेरूसलम को इजराइल की राजधानी का दर्जा देने के अमेरिका के फैसले को रद्द करने की मांग वाले प्रस्ताव को गुरुवार को पारित कर दिया।

यह प्रस्ताव दो-तिहाई बहुमत से पारित हुआ। प्रस्ताव के पक्ष में भारत सहित 128 देशों ने वोट किया जबकि नौ देशों ने प्रस्ताव के विरोध में वोट किया। वहीं, इस दौरान 35 देश गैरहाजिर रहे।

गौरतलब है कि ट्रंप ने इस प्रस्ताव का समर्थन करने वाले देशों को आर्थिक मदद रोकने की धमकी दी थी और शायद इसी का ही नतीजा हो सकता है कि महसभा में मतदान के दौरान 35 देश नदारद रहे।

इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र में अरब समूह की ओर से यमन ने और इस्लामिक सहयोग संगठन की ओर से तुर्की ने प्रायोजित किया था।