अजमेर। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता के बारंहवा दिन चन्द्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल नगर में तीन मैच खेले गए।
बुधवार को सुबह सात बजे वार्ड 15ए और वार्ड 16ए के बीच मैच हुआ जिसमें टास 15ए ने जीता ओर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया ओर टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 182 रन बनाए। मुकूल ने 80 रन और हिमांशु ने 43 रन बनाए। टीम 16ए कि तरफ से राजकुमार ने 3 विकेट लिए।
टीम 16ए लक्ष्य का पीछा करते 18.4 ओवर में 96 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 86 रनों से पराजित हुई। अनिल ने 16 व शुभम ने 15 रनों का योगदान दिया। टीम 15ए के मुकूल ने 6 विकेट लिए ओर अपनी टीम को जीत दिलाई। टीम 15ए का मुकूल मैन ऑफ द मैच रहा।
द्वितीय मैच 11 बजे वार्ड 17ए और वार्ड 39बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 39बी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 173 रन बनाए। राकेश ने सर्वाधिक 73 रन बनाए। टीम 17ए कि तरफ से आशीष ने 3 विकेट लिए। टीम 17ए लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 137 रन बना पाई। राकेश ने 41 रनो का योगदान दिया। टीम 39बी के प्रमोद ने 3 विकेट झटके। टीम 39बी का राकेश मैन ऑफ द मैच रहा।
तीसरा मैच अपरान्ह 3 बजे वार्ड 20ए और वार्ड 19ए के बीच मैच हुआ जिसमें 20ए ने टॉस जीता तथा पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम 17.3 ओवर में 79 रनों पर ऑल आउट हो गई। कुनाल ने 20 रन ओर पदम ने 9 रन बनाए। टीम 19ए के प्रवीण 5 विकेट व खेमराज व नितिन ने 2-2 विकेट लिए।
टीम 19ए ने बल्लेबाजी करते हुए 80 रनों का लक्ष्य मात्र 7.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाएं हासिल कर लिया। टीम 19ए के खेमराज ने नाबाद 28 रन व कुलदीप ने नाबाद 38 रन बनाए। टीम 19ए का प्रवीण मैन ऑफ द मैच रहे।
इन्होंने बढाया मान
प्रथम मैच के मुख्य अतिथि डा. रामस्वरूप मेघवंशी, विशिष्ठ अतिथि जितेन्द्र बहलजी रहे। द्वितीय मैच के मुख्य अतिथि सुरेन्द्र लोढा पूर्व अध्यक्ष लघु उद्योग अजमेर और विश्ष्ठि अतिथि संजय भार्गर् वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक एलआईसी रहे। तृतीय मैच के मुख्य अतिथि सुरेन्द्र अरोडा व्याख्याता सम्राट पृथवीराज चौहान महाविद्यालय और विश्ष्ठि अतिथि भोजराज गुलाबचन्दानी अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट एसोसियशन आर्दश नगर अजमेर रहे।