Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भारतीय सेना ने एलओसी पर 13 घुसपैठियों को मार गिराया - Sabguru News
Home Breaking भारतीय सेना ने एलओसी पर 13 घुसपैठियों को मार गिराया

भारतीय सेना ने एलओसी पर 13 घुसपैठियों को मार गिराया

0
भारतीय सेना ने एलओसी पर 13 घुसपैठियों को मार गिराया
13 armed Pakistani intruders killed in last 96 hours on LoC by Indian security forces
13 armed Pakistani intruders killed in last 96 hours on LoC by Indian security forces
13 armed Pakistani intruders killed in last 96 hours on LoC by Indian security forces

जम्मू। भारतीय सेना ने शनिवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम करते हुए बीते 96 घंटों के दौरान 13 आतंकवादियों को मार गिराया गया।

सेना के उत्तरी कमान के उधमपुर मुख्यालय ने एक बयान में कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार सशस्त्र घुसपैठियों के कई समूहों को दाखिल कराने की पाकिस्तानी सेना की कुटिल चाल को हमारे सक्रिय अभियानों द्वारा नाकाम किया जाना जारी है।”

देशभर की लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें

बयान के मुताबिक जवानों द्वारा निरंतर अभियानों के दौरान नियंत्रण रेखा के गुरेज, माचिल, नौगाम तथा उड़ी सेक्टरों में घुसपैठियों के कई समूहों का सफलतापूर्वक पता लगाया गया, जिसके बाद 96 घंटों के दौरान 13 आतंकवादी मार गिराए गए। बयान में कहा गया है कि उसमें चार तथा तीन घुसपैठियों के समूह भी शामिल हैं, जिन्हें माचिल तथा नौगाम सेक्टरों में आठ जून को खत्म किया गया था।

सेना के बयान के अनुसार तब से लेकर अब तक, गुरेज तथा उड़ी सेक्टरों में अभियानों में तेजी आई है। उड़ी सेक्टर में अब तक पांच सशस्त्र घुसपैठिए मार गिराए गए, जबकि एक घुसपैठिया गुरेज सेक्टर में मारा गया।

बयान के मुताबिक मारे गए घुसपैठियों के पास से विस्फोटक, ज्वलनशील पदार्थ, हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किए गए, जिससे संकेत मिलता है कि रमजान के पवित्र महीने में निर्दोष लोगों तथा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की साजिश में पाकिस्तान शामिल है।