Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पाकिस्तान : वैन में आग से 13 लोग जिंदा जले – Sabguru News
Home World Asia News पाकिस्तान : वैन में आग से 13 लोग जिंदा जले

पाकिस्तान : वैन में आग से 13 लोग जिंदा जले

0
पाकिस्तान : वैन में आग से 13 लोग जिंदा जले
13 burnt alive as van hits gas pipeline in pakistan
13 burnt alive as van hits gas pipeline in pakistan
13 burnt alive as van hits gas pipeline in pakistan

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार की सुबह एक वैन में आग लगने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। यह वैन गैस की पाइपलाइन से टकरा गई थी, जिससे उसमें आग लग गई। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पाकिस्तान के समाचार पत्र ‘द डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार रावलपिंडी से पेशावर जा रही यह यात्री वैन एबोटाबाद चौक पर एक ट्रक से टकरा गई और उसके बाद वहां एक गैस की पाइपलाइन से जा लगी।

अधिकारी ने कहा कि वाहन में आग लगने से सभी 13 यात्रियों की उसमें जलने से मौत हो गई। शव इस बुरी तरह से जल गए हैं कि डीएनए परीक्षण की मदद से भी इनकी पहचान करना संभव नहीं हो सकेगा।