Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कर्नाटक : मिनी ट्रक पेड से भिडा, 13 की मौत – Sabguru News
Home Karnataka Bengaluru कर्नाटक : मिनी ट्रक पेड से भिडा, 13 की मौत

कर्नाटक : मिनी ट्रक पेड से भिडा, 13 की मौत

0
कर्नाटक : मिनी ट्रक पेड से भिडा, 13 की मौत
13 killed, 50 injured as mini truck crashes into tree in Karnataka
13 killed, 50 injured as mini truck crashes into tree in Karnataka

मांड्या। कर्नाटक के मांड्या में एक मिनी ट्रक के पेड़ से टकराने के कारण 10 महिलाओं और एक 5 वर्षीय बच्चे समेत 13 लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के बाद लोगों ने जल्दी से वाहन के बाहर निकलने की कोशिश की, जिसके कारण वहां भगदड़ जैसी स्थिति हो गई।

थोर सेतिहाल्ली गांव में राजकीय राजमार्ग पर हुई दुर्घटना में दो पुरुषों की भी मौत हो गई। दुर्घटना में कम से कम 50 अन्य लोग घायल हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक जी. राधिका ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार शाम 7.30 बजे हुई जब 70 लोग एक कैंटर (मिनी-ट्रक) में सवार होकर शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि चालक सड़क के मोड़ पर मिनी ट्रक को सही ढंग से मोड़ने में कामयाब नहीं हो पाया और वाहन पेड़ से टकरा गया। तेज रफ्तार और भारी टक्कर के प्रभाव के कारण ये मौतें हुई। मांड्या बेंगलुरु से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित है।