इराक की राजधानी बगदाद के पूर्वी क्षेत्र में आज हुये एक कार बम विस्फोट में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है।
पुलिस और मीडिया सूत्रों ने बताया कि यह कार बम विस्फोट एक सब्जी बाजार में हुआ जिसमें कम से कम 13 लोग मारे गए तथा 50 अन्य घायल हो गए। आईएस ने अपने ऑनलाइन वक्तव्य में बताया कि यह विस्फोट शिया बहुल जमीला क्षेत्र में किया गया है।