बगदाद। पूर्वी बगदाद में स्थित इराक के विद्युत मंत्रालय की इमारत के करीब एक कार में हुए विस्फोट में सोमवार को 13 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए।
बगदाद के सद्र शहर के शिया बहुल इलाके के जमीला थोक बाजार में हुए इस विस्फोट की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कई दुकानें और वाहन इस विस्फोट से क्षतिग्रस्त हो गए। यह विस्फोट इराकी सुरक्षा बलों द्वारा मोसुल से लगभग 70 किलोमीटर पश्चिम में स्थित ताल अफार शहर को आईएस आतंकवादियों से छुड़ाने के बाद हुआ।
कमांडर अब्दुल अमीर यारल्लाह ने कहा कि सुरक्षा बलों ने शहर के बंदरगाह और व्यापार क्षेत्रों के साथ ही अल-अस्करी, अल-सिना और अल-शमालिया जिलों को भी एक अभियान के बाद आईएस के चंगुल से आजाद करा लिया गया है।
उन्होंने कहा कि ताल अफार शहर में स्थित अल आदिया क्षेत्र को आतंकवादियों के नियंत्रण से छुड़ाने के लिए 15वीं और 16वीं सेना ब्रिगेड आगे बढ़ चुकी है।