जयपुर। उत्तर भारत में पड़ रहे घने कोहरे के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 13 ट्रेनें प्रभावित हुई है। 11 गाडियां अपने निर्धारित समय से 50 मिनट से लगाकर 4 घंटे तक की देरी से चल रही है या अपने गंतव्य पर पहुंची है। वहीं दो गाडियों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जन सम्पर्क अधिकारी कमल जोशी के अनुसार कोहरे के कारण न्यू तिनसुखिया-लालगढ 50 मिनट, मन्नारगुडी- भगत की कोठी 1 घंटे 15 मिनट, वाराणसी- जोधपुर 2 घंटे 30 मिनट, सियालदाह- अजमेर 4 घंटे, कानपुर- भिवानी 50 मिनट, कटरा- अहमदाबाद 2 घंटे, इलाहाबाद- जयपुर 2 घंटे 50 मिनट, खजुराहो- उदयपुर 50 मिनट, जम्मूतवी- अजमेर 4 घंटे, नई दिल्ली- अजमेर 35 मिनट और काठगोदाम- जैसलमेर 40 मिनट की देरी से चल रही है या अपने गंतव्य पर पहुंची है।
वहीं अजमेर- जम्मूतवी अपने निर्धारित समय से 2 घंटे 50 मिनट और जयपुर- इलाहाबाद 40 मिनट की देरी से चल रही है।