Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पाली में निजी बस पलटी, 14 यात्री घायल – Sabguru News
Home Latest news पाली में निजी बस पलटी, 14 यात्री घायल

पाली में निजी बस पलटी, 14 यात्री घायल

0
पाली में निजी बस पलटी, 14 यात्री घायल
14 injured as Private bus accident near om banna ka than in pali
road accident in pali
14 injured as Private bus accident near om banna ka than in pali

पाली। पाली जिले के ओम बन्ना थान के पास बीती रात एक निजी बस पलटी खाने से उसमें सवार 14 लोग घायल हो गए। सभी को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में रैफर किया गया है। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि जोधपुर से एक निजी ट्रेवल एजेंसी की बस पाली की तरफ जा रही थी। यह बस जब रोहिट से पहले ओम बन्ना थान के नजदीक पहुंची तब अचानक पलट गई।

इससे बस में सवार पंजाब लुधियाना का परिवार 62 वर्षीय अशोक जैन पुत्र केवलचंद जैन, उनकी पत्नी ममता रानी जैन, संजय पुत्र अशोक जैन, सूरज जैन पुत्र संजय जैन, अनिल पुत्र मनोहर लाल जैन, वंदना पत्नी अनिल जैन, दिनेश पुत्र बंशीलाल जैन, शुभ जैन पुत्र दिनेश जैन, सुनील जैन, चंद्रकिरण पत्नी मनोहर लाल, तरूण, अनूप व आशिष पुत्र सुनील जैन घायल हो गए। इन सभी को उपचार के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।