क्वेटां पाकिस्तान के क्वेटा में अल खैर अस्पताल के निकट गुरुवार को एक बार फिर धमाका हुआ है। धमाके में कई लोग घायल हुए हैं। क्वेटा में तीन दिन में यह दूसरा धमाका है।
सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर धमाके से जुड़े सबूत इकट्ठा कर लिए हैं। राहत और बचाव दल ने घायलों को अस्पताल ले जाने का काम भी शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है।
बचाव दल के लोगों का कहना है कि बलूचिस्तान की प्रांतीय राजधानी क्वेटा में हुआ यह धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की इमारतों के शीशे भी टूट गए।
यह धमाका आतंक निरोधी दस्ते की गाड़ी को निशाना बनाते हुए किया गया था। यह गाड़ी अल खैर अस्पताल के निकट जरघो रोड पर खड़ी थी।
गौरतलब है कि गत सोमवार को क्वेटा के सिविल अस्पताल में आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें 75 लोग मारे गए थे। मरने वालों में अधिकतर वकील और पत्रकार थे।
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के धड़े जमात उल अहारा के प्रवक्ता इंशाउल्ला अहसन ने मीडिया संगठनों को एक ई-मेल में बताया कि उसका गुट क्वेटा में हुए हमले की जिम्मेदारी लेता है।