जयपुर। सिंगापुर में होने वाले सातवें वार्षिक रोबोटिक्स कॉम्पिटिशन में भाग लेने के लिए ्रुलाबी नगरी जयपुर के चौदह नौनिहाल गुरुवार शाम जयपुर से रवाना हुए।
ये विद्यार्थी वहां सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एन्ड डिजाइन की ओर से आयोजित हो रही प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने रोबोटिक मॉडल प्रस्तुत करेंगे।
प्रतियोगिता में भारत के साथ साथ चीन, जापान, कोरिया, श्रीलंका, मालदीव सहित अनेक देशों के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।
लॉग इन माई ट्रिप ने दी शुभकामनायें
इन विद्यार्थियों को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विदा करते हुए लॉग इन माई ट्रिप के निदेशक डॉ प्रवीण जोशी ने कहा कि विदेश जाने वाले इन बच्चों में से ही कल कोई नया कलाम निकलेगा।
जोशी ने अपनी टीम के साथ सभी प्रतिभागियों की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अंजू जोशी, देवेश शर्मा, गुल भाटिया सहित अनेक लोग उपस्थित थे।