ढाका। बांग्लादेश के उत्तरी क्षेत्र में रविवार को दो यात्री बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर में करीब 14 लोगों की मौत हो गयी और 50 अन्य घायल हो गए।
उपायुक्त बिलाल हुसैन ने कहा कि यह घटना तड़के ढाका से तकरीबन 125 किलोमीटर दूर सिराज गंज जिले के बंगबंधु पुल के पश्चिमी तरफ तब हुई जब चटगांव से रंगपुर जा रही बस गैबंधा इलाके से ढाका जा रही बस से टकरा गई।
हादसे के बाद दमकल गाड़ियां, एंबुलेंस और पुलिस राहत और बचाव अभियान के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। बस ड्राइवर सहित 12 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि अस्पताल ले जाने के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया।
सभी घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा कि हादसे की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है और तीन दिन के अंदर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया है।