Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गुजरात में वैन-ट्रक की टक्कर में 14 लोगों की मौत, 3 घायल – Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad गुजरात में वैन-ट्रक की टक्कर में 14 लोगों की मौत, 3 घायल

गुजरात में वैन-ट्रक की टक्कर में 14 लोगों की मौत, 3 घायल

0
गुजरात में वैन-ट्रक की टक्कर में 14 लोगों की मौत, 3 घायल
14 people killed, 3 injured after van collides with truck in Gujarat
14 people killed, 3 injured after van collides with truck in Gujarat
14 people killed, 3 injured after van collides with truck in Gujarat

अहमदाबाद। शुक्रवार की रात बगोदरा-धोलका रोड पर एक पिकअप वैन और ट्रक के बीच भिडंत में 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी 18 लोग पावागढ़ दर्शन करने गए हुए थे।

बताया गया कि सभी यात्री राजकोट के सोखडा गांव से थे। सोखडा गाव के छह परिवारों के 18 लोग साथ में दिवाली के मौके पर पावागढ़ दर्शन के लिए गए थे। देर रात लौटते समय पिकअप वैन एक ट्रक में घुस गई। भिडंत इतनी जोरदार थी कि 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

गंभीर रूप से तीनों घायलों को अहमदाबाद रेफर किया गया है। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हादसे में घायल हुए लोगों के नाम हैं देव वनारिया, नितिनभाई भूपत भाई और जितेश साकरिया है।

मृतकों के नाम इस प्रकार हैं

जगदीशभाई बाबुभाई वनालिया उम्र (32) साल, जयदीपभाई हरजीभाई जिजरिया उम्र (44) साल, शिवाभाई आम्बाभई जिजरिया उम्र (40) साल, लालो शिवाभाई जिजरिया उम्र (17) साल, सागरभाई मावजीभाई जिजरिया उम्र (9) साल, जितेशभाई मावजीभाई जिजरिया उम्र (20) साल, रसिकभाई रावजीभाई मेघाणी उम्र (23) साल, संजयभाई विनुभाई राठोड उम्र (23) साल, दामजिभई तेजाभाई सरवैया उम्र (35) साल, रमेशभाई भीखुभाई सरवैया उम्र (35) साल, रमेशभाई भुपतभाई जिजरिया उम्र (17) साल, जयेशभाई भलाभाई जिजरिया उम्र (25) साल, मेहुलभाई भूपतभाई जिजरिया उम्र (9) साल, दिलीपभाई भानाभाई जिजरिया उम्र (28) साल।

https://www.sabguru.com/18-killed-bus-falls-beas-river-mandi/

https://www.sabguru.com/brother-sister-drug-dealers-arrested-ajmer/

https://www.sabguru.com/alwar-police-solve-the-woman-murder-mystery-husband-arrested-for-chopping-wife-body-into-pieces/