Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नाबालिग लडक़ी से गैंगरेप, चारों आरोपी अरेस्ट - Sabguru News
Home India City News नाबालिग लडक़ी से गैंगरेप, चारों आरोपी अरेस्ट

नाबालिग लडक़ी से गैंगरेप, चारों आरोपी अरेस्ट

0
नाबालिग लडक़ी से गैंगरेप, चारों आरोपी अरेस्ट
14 year old girl gang raped by 4 at panna in madhya pradesh
14 year old girl gang raped by 4 at panna in madhya pradesh
14 year old girl gang raped by 4 at panna in madhya pradesh

पन्ना। शनिवार की रात रात पन्ना में एक बड़ी घटना घटित हुई जिसमें नाबालिग लड़की का अपहरण कर चार युवकों ने उसके साथ बारी बारी से बलात्कार किया।

पुलिस के अनुसार रात लगभग 8 बजे टिकुरिया मोहल्ला निवासी एक रैकवार समुदाय के व्यक्ति ने सूचना दी कि उसकी लगभग 14 वर्षीय पुत्री कविता रैकवार (परिवर्तित नाम) को आरोपी रियाज खान पिता मुमताज खान निवासी कचेहरी चौराहा पन्ना अपने साथियों के साथ उसका अपहरण कर ले गया है।

उक्त सूचना पर पुलिस ने चारों तरफ घेराबंदी कर लगभग एक से दो घंटे के अंदर आरोपी रियाज को कब्जे में लेकर उसके बताये स्थान पर लडक़ी को भी दस्त्याब कर लिया। लडक़ी ने बताया कि उसके साथ जबरन बलात्कार किया गया है।

पुलिस ने दो आरोपियों को शनिवार को ही गिरतार कर लिया था शेष दो आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये आरोपियों में रियाज पिता मुमताज खान, नबाव पिता निशार तथा आदिल एवं रिजवान खांन सभी चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरतार कर लिया है।

आरोपियों के विरूद्घ धारा ३७६ (घ), ३६३, ३६६ (क), ५०६, ५/६ बाल लैंगिक अपराध अधिनियम २०१२ के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया गया है। उपरोक्त सभी आरोपियों को रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से रियाज खान एवं नबाव खान को पन्ना जेल तथा आदिल एवं रिजवान को छतरपुर बाल जेल भेजा गया है।
सिटी कोतवाली लोगों का हुजुम

रात्रि लगभग १० बजे से सिटी कोतवाली पन्ना में सैकड़ो लोगों का हुजुम पहुंच चुका था चुंकि इस शांतिप्रिय नगर में ऐसी बड़ी घटना होने के कारण पूरे शहर में बिजली की तरह चर्चा फेल गई थी और पुलिस पर तत्काल कार्यवाही का दबाव बढ गया था यदि पुलिस जरा भी कार्यवाही में ढिलाई बरती होती तो लाईन आर्डर की स्थिति निर्मित हो सकती थी, लेकिन पुलिस की तत्परता पूर्ण कार्यवाही से मामला शांत हो गया और पीडि़त पक्ष को न्याय की आशाएं बलबती हो गयीं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here