![ड्रोन हमले में 15 अफगान नागरिकों की मौत: UN ड्रोन हमले में 15 अफगान नागरिकों की मौत: UN](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/09/drone.jpg)
![15 Afghan civilians killed in drone attack](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/09/drone-300x200.jpg)
काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी क्षेत्र में अमेरिकी ड्रोन हमले में 15 नागरिकों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। संयुक्त राष्ट्र ने यह जानकारी दी है। साथ ही घटना की स्वतंत्र जांच कराने का आह्वान किया है।
यह हमला बुधवार की सुबह किया गया। अमेरिकी अधिकारियों का हालांकि कहना है कि नांगरहर प्रांत के आचिन में इस्लामिक स्टेट को निशाना बनाकर यह हमला किया गया था।
अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन ने कहा कि हो सकता है कि हमले में कुछ आतंकवादी मारे गये हो लेकिन हमले में ज्यादातर नागरिक मारे गए है जिनमे छात्र, एक शिक्षक और सरकार समर्थित समझे जाने वाले परिवारों के कुछ सदस्य शामिल है।