इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान के केच जिले में सुरक्षा बलों ने गोलियों से छलनी 15 शव बरामद किए हैं। एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने ‘डॉन’ को नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अर्धसैनिक बल बलूचिस्तान लेवीज ने तहसील बुलेदा के गोरक इलाके से शव बरामद किए। उन्होंने कहा कि सभी पीड़ितों को काफी करीब से गोलियां मारी गईं।
मृत व्यक्ति पंजाब प्रांत के विभिन्न जिलों के हो सकते हैं। शवों की खोज के बाद लेवीज और फ्रंटियर कोर के सैनिक क्षेत्र में पहुंचे और शवों को जिला मुख्यालय (डीएचक्यू) अस्पताल में रखवाया।
एक अधिकारी ने बताया कि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि मृत व्यक्ति मजदूर थे या अवैध प्रवासी जो यूरोप जाने के लिए ईरान में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे।