बगदाद। इराक के सलाहुद्दीन प्रांत में शनिवार को इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों द्वारा एक गांव पर किए गए हमले में 15 लोगों की मौत हो गई।
बगदाद से लगभग 280 किलोमीटर दूर मसेहले गांव में आईएस के लगभग 20 आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस दौरान अर्धसैनिक सुन्नी जनजातीय लड़ाकों और सुरक्षाबलों के बीच भारी संघर्ष हुआ।
सूत्र के मुताबिक इस दौरान 10 ग्रामीणों की मौत हो गई, जिसमें तीन महिलाएं और एक बच्चा भी है। आईएस के पांच आतंकवादी भी ढेर हो गए।
सूत्रों के मुताबिक हमलावरों ने टिगरिस नदी को पार करते हुए शिरकत के पूर्वी किनारे से घुसपैठ की।