कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में पढ़ाई और कोचिंग के अत्यधिक दवाब के चलते एक निजी कोचिंग केन्द्र के छात्र ने मंगलवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जवाहर नगर पुलिस थाने के उपनिरीक्षक अरविंद मेघ ने बुधवार को बताया कि तलवंडी क्षेत्र में एक निजी कोचिंग केन्द्र में पढ़ रहे दसवीं कक्षा के छात्र विकास मीणा का शव उसके कमरे में छत से लटका पाया गया।
इस छात्र ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि पढ़ाई के दवाब और परिवार से बिछडऩे के दुख को वह बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मरने से पूर्व इस बच्चे ने मंगलवार रात अपने दादाजी से फोन पर बातचीत की थी।
हालांकि बुधवार को परिवार के लोग उससे मिलने आए थे और तभी उन्हें इस दुखद घटना का पता लगा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार भीलवाड़ा जिले का निवासी विकास मीणा इस कोचिंग सेंटर से इंजीनियरिंग एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग ले रहा था और दसवीं की पढ़ाई भी कर रहा था।
इस महीने में कोटा में पढ़ाई के दवाब में आकर आत्महत्या करने की यह चौथी घटना है।