Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
7वीं की छात्रा 8 माह की प्रेगनेंट, 60 साल के बूढे ने किया था रेप – Sabguru News
Home Breaking 7वीं की छात्रा 8 माह की प्रेगनेंट, 60 साल के बूढे ने किया था रेप

7वीं की छात्रा 8 माह की प्रेगनेंट, 60 साल के बूढे ने किया था रेप

0
7वीं की छात्रा 8 माह की प्रेगनेंट, 60 साल के बूढे ने किया था रेप
15 year old school girl became pregnant being raped by 60 year old man in bhopal
15 year old school girl became pregnant being raped by 60 year old man in bhopal
15 year old school girl became pregnant being raped by 60 year old man in bhopal

भोपाल। भोपाल के जाटखेडी इलाके में नाबालिग से रेप का एक मामला सामने आया है। बुधवार को पेट दर्द की शिकायत के बाद छात्रा को अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद पता चला कि वह 8 माह के गर्भ से है।

सच सामने आने के बाद छात्रा ने परिजनों को अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी दी गार्ड छोटेलाल उम्र 60 बर्ष आरकेडीएफ कॉलेज में पदस्थ है। उसने पहली बार 5 जुलाई को वारदात को अंजाम दिया था।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मां कि गैर मौजूदगी में आरोपी गार्ड ने 3 बार उसके साथ दुष्कर्म किया। 15 वर्षीय 7वीं की छात्रा को 8 माह का गर्भ है।

छात्रा जाटखेड़ी में अपने परिवार के साथ रहती है। वारदात के बाद गार्ड ने छात्रा को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।