नई दिल्ली। दिल्ली मंत्रिमंडल ने बुधवार को 15,000 अतिथि स्कूल शिक्षकों को स्थायी करने की अनुमति देने से संबंधित एक विधेयक को मंजूरी दे दी।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि विधेयक चार अक्टूबर को होने वाले विशेष सत्र के दौरान पारित किया जाएगा।
सिसोदिया के अनुसार, इससे दिल्ली के सरकारी स्कूलों के कुल 17,000 अतिथि शिक्षकों में से 15,000 को लाभ मिलेगा। हालांकि, मानदंडों को पूरा न करने वाले शेष 2,000 शिक्षक अतिथि शिक्षकों के रूप में ही काम करते रहेंगे।