सिरोही । नगर निकाय चुनाव के लिएरिटर्निंग अधिकारियों के समक्ष शनिवार को जिले की चारों नगर पालिका सीटों पर प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये….
सिरोही परिषद क्षेत्र में 5 अभ्यार्थियों ने 6 नामांकन, शिवगंज में 8 अभ्यार्थियों ने 8 नामांकन, माउंट आबू नगरपालिका क्षेत्र से 3 अभ्यर्थियों ने विभिन्न वार्डों से 5 नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निग अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत किये। पिंडवाड़ा नगरपालिका क्षेत्र से कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया।
सिरोही नगरपरिषद की वार्ड संख्या 9 से नैनाराम ने दो नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जिसमें से एक निर्दलीय एवं दूसरा इण्डियन नेशनल कांग्रेस से , वार्ड सं. 10 से विक्रमसिंह ने निर्दलीय, वार्ड सं. 14 से महेन्द्र कुमार चौहान ने निर्दलीय से, वार्ड सं. 15 से मुख्तीयार खां ने इंण्डियन नेशनल कांग्रेस से एवं वार्ड सं. 25 से चम्पालाल गेहलोत ने निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।
शिवगंज नगरपालिका से वार्ड सं. 17 से सोहनलाल पाटवा भारतीय जनता पार्टी से, वार्ड सं. 6 से महेन्द्रकुमार भारतीय जनता पार्टी से, वार्ड सं 10 से लक्ष्मण परिहार भारतीय जनता पार्टी से, वार्ड सं 19 से महेन्द्र कुमार भारतीय जनता पार्टी से, वार्ड सं 17 से अचलदास दिवाकर भारतीय जनता पार्टी से, वार्ड सं 8 से श्रीमती इन्द्रा देवी भारतीय जनता पार्टी से, वार्ड सं 7 से प्रकाशराज ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से एवं वार्ड सं. 21 से श्रीमती मंजू भारतीय जनता पार्टी सेे अभ्यर्थी के रूप में पर्चा दाखिल किया।
माउंट आबू नगरपलिका की वार्ड संख्या 2 से निलम टांक ने दो नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जिसमें निर्दलीय एवं इण्डियन नेशनल कांग्रेस से, वार्ड सं. 5 से दिलीप टांक ने दो नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जिसमें निर्दलीय एवं इण्डियन नेशनल कांग्रेस से एवं वार्ड सं. 4 से रूपेश कुमार ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से नामांकन पत्र दाखिल किया है।