![चंद्रपुर में मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतरे, यातायात प्रभावित चंद्रपुर में मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतरे, यातायात प्रभावित](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/01/train.jpg)
![16 coaches of goods train derail in Chandrapur, 5 trains cancelled](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/01/train.jpg)
मुंबई। चंद्रपुर जिले के राजुरा तहसील में स्थित विहिरगांव के समीप मालगाड़ी के 16 डिब्बे गुरुवार की देर रात पटरी से उतर गए, जिससे रेलवे यातायात प्रभावित हो गया है।
इस दुर्घटना के बाद जहां पांच गाड़ियों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है, वहीं कुछेक गाड़ियों का रूट बदल दिया गया है। गौरतलब है कि चंद्रपुर जिले के विहिरगांव के समीप मालगाड़ी के 16 डिब्बे गुरुवार की देर रात पटरी से उतर गए।
इस मार्ग पर प्रतिदिन 60 गाड़ियों का आवागमन होता है। इस मार्ग पर मालगाड़ी के डिब्बे के पलट जाने से रेलवे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है और दक्षिण की ओर जाने वाली मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में से पांच को जहां रद्द कर दिया गया है।
वहीं कुछेक गाड़ियों के रूट में परिवर्तन करते हुए उन्हें चंद्रपुर-बल्लार रेलवे स्थानक के बीच से चलाया जा रहा है। दुर्घटना की सूचना पाते ही रेलवे के अधिकारी व अन्य कर्मचारी वहां पहुंच गए और अपने कार्य को युदधस्तर पर शुरु कर दिया है।