पाकुड़। लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के सूरजबेड़ा गांव से मानव तस्कर गिरोह की चंगुल से मुखिया मेरी पहाड़िन 16 नाबालिग बच्चे-बच्चियों को मुक्त कराया। इनमें चार बच्चे और 12 बच्चियां शामिल है।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिला निवासी जमशेद खां और लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के बड़ा चकना गांव के बैदी पहाड़िन के सहयोग से छोटा सूरजबेड़ा और आसपास के क्षेत्रों से बच्चों को इकठ्ठा कर गाजियाबाद ले जाने की तैयारी की जा रही थी।
इसकी सूचना मिलते ही मुखिया ने ग्राम प्रधान के सहयोग से सभी बच्चों को मुक्त कराते हुए दोनों मानव तस्करों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए दोनों मानव तस्करों को जेल भेज दिया है। वहीं एसपी अजय लिंडा ने कहा है कि वहां के मुखिया को प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा।
रेलवे स्टेशन से आठ नाबालिग बच्चियां बरामद
रांची। रांची रेलवे स्टेशन से आठ नाबालिग बच्चियों को मुक्त कराया गया है। खूंटी महिला कोषांग प्रभारी अराधना सिंह ने बताया कि खूंटी से एक बच्ची के लापता होने की सूचना मिली थी। इसके बाद रेलवे ने चाइल्ड लाइन को इसकी सूचना दी।
इसी क्रम में रेलवे ने रांची रेलवे स्टेशन से सात बच्चियों को मुक्त कराया। जबकि खूंटी से लापता बच्ची से डंगराटोली में दाई का काम कराया जा रहा था। उसे भी मुक्त करा लिया गया है। सभी बच्चियां नाबालिग हैं।