Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
16 year old girl gets pregnent after being raped by father in una hindi news
Home Breaking 16 साल की बेटी के जिस्म से खेल रहा था बाप, प्रेगनेंट

16 साल की बेटी के जिस्म से खेल रहा था बाप, प्रेगनेंट

0
16 साल की बेटी के जिस्म से खेल रहा था बाप, प्रेगनेंट
16 year old girl gets pregnent after being raped by father
16 year old girl gets pregnent after being raped by father
16 year old girl gets pregnent after being raped by father

ऊना। ऊना जिला में एक प्रवासी मजूदर द्वारा अपनी 16 साल की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी बाप को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी अनुसार नाबालिग का परिवार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है और लम्बे समय से ऊना में रह रहा है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक अनुपम शर्मा ने बताया कि नाबालिग का मेडिकल करवाया गया है।

आरोपी पिता के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस के अनुसार मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी की बेटी बीमार पड़ी और उसे पेट दर्द की शिकायत के चलते उसे जिला अस्पताल ऊना में रविवार को भर्ती करवाया गया था।

जिसमें नाबालिग के गर्भवती होने की बात सामने आई थी। जिससे यह खुलासा हुआ कि नाबालिग के साथ उसका पिता लगभग तीन-चार माह से दुष्कर्म कर रहा था।

यह भी पढें
क्राइम और सेक्स की और न्यूज के लिए यहां क्लीक करें

https://www.sabguru.com/uttar-pradesh-15-year-old-girl-gangraped-etah-video-goes-viral/

https://www.sabguru.com/17-year-old-girl-become-pregnent-after-being-rape/

https://www.sabguru.com/did-delhi-serial-rapist-abuse-more-than-500-girls-doubts-remain-over-the-number/