Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
16 साल की लड़की को अगवाकर दो दिन तक की दररिंदगी – Sabguru News
Home Bihar 16 साल की लड़की को अगवाकर दो दिन तक की दररिंदगी

16 साल की लड़की को अगवाकर दो दिन तक की दररिंदगी

0
16 साल की लड़की को अगवाकर दो दिन तक की दररिंदगी
16 year old girl raped for two days in bihar sharif
16 year old girl raped for two days in bihar sharif
16 year old girl raped for two days in bihar sharif

बिहारशरीफ। नूरसराय थाना क्षेत्र के लखीचक गांव की एक 16 साल की लड़की को पड़ोसी ने अगवा कर लिया। वह उसकी अस्मत के साथ दो दिन तक खेलता रहा।

आरोपी गणेश प्रसाद पीडि़ता का पड़ोसी और चार बच्चों का बाप बताया जाता है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को पीडि़ता गांव के ही मकई के खेत से बरामद की गई। खेत में बदहवास हालत में पीडि़ता को देखकर ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी।

बीते 16 मई की शाम पीडि़ता अपनी बड़ी बहन के साथ शौच के लिए गांव के ही खंधे की ओर गई थी, तभी आरोपी ने उसे जबरन अगवा कर लिया था। बड़ी बहन को भी खींच कर ले जाने की कोशिश की थी, लेकिन वह किसी तरह भागने में सफल रही।

मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाई गई पीडि़ता ने बताया कि अगवा कर आरोपी उसे नूरसराय के ही बलवापर गांव मं ले गया और दो दिनों तक डरा धमका कर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने बताया कि सोमवार को उसे खेत में लाकर छोड़ दिया गया।

थानाध्यक्ष मो0 सुजाउद्दीन ने बताया कि पीडि़ता के पिता ने गणेश प्रसाद सहित चार लोगों के विरूद्ध घटना के अगले दिन प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें उसने शादी की नीयत से बेटी को अगवा किए जाने का आरोप लगाया था। सभी आरोपी फरार है।